पाटन. राज्य के वित सह संसदीय कार्यमंत्री राधाकृष्ण किशोर पहुंचे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति बाहुल अंगरा गांव के ग्रामीणों से संवाद किया. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि गरीब गुरबा की पार्टी की सरकार है. झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार गरीबों की हितों के लिए कार्य कर रही है. गरीब के बेटा को बर्दाश्त नहीं कर भाजपा की सरकार. हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया गया. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि राज्य की गरीब बेटी बहनों के लिए सिर्फ हेमंत सोरेन की सरकार ही काम किया. बिहार में चुनाव था तो सभी के खाता में 10 हजार रुपये भेज दिया. उन्होंने कहा कि वह भी केंद्र सरकार से मांग की है. भाजपा चुनाव के समय हिंदू मुस्लिम करती है. देश की बात अलग है, लेकिन झारखंड में सिर्फ कांग्रेस, झामुमो व राजद की ही सरकार बनेगी. मौके पर अरुण सिंह, राजेंद्र पांडेय, पाटन थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय, किशुनपुर ओपी प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, सअनि प्रभात किरण, लव कुमार, शैलेश मेहता, महेंद्र उरांव, लाली उरांव, अजीत मेहता, सुधीर पासवान, उदित राम, जयराम उरांव, ज्योति रंजन दुबे समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

