11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदेश की प्रगति को लेकर सरकार काम कर रही : मंत्री

प्रदेश की प्रगति को लेकर सरकार काम कर रही : मंत्री

मकर संक्रांति पर लगनेवाले मेले का उदघाटन

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद

राज्य सरकार द्वारा झारखंड प्रदेश को समृद्ध व संपन्न बनाने के लिए सभी उपायों पर काम हो रहा है, विकास को पूरे प्रदेश में केंद्रित किया जा रहा है. किसान की आय बढ़े, नवजवान को रोजगार, महिलाओं को सम्मान मिले, मीडियाकर्मियों को समुचित लाभ देने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है. उक्त बातें प्रदेश के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने बुधवार को हुसैनाबाद दंगवार गांव स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाला मेला के उद्घाटन के मौके पर कही. उन्होंने कहा मेला हमारी संस्कृति, सभ्यता व परंपरा है.70 वर्षों से लगने वाला इस मेला को राजकीय दर्जा शीघ्र प्रदान की जायेगी. साथ ही दंगवार में एक बैंक शाखा की स्थापना होगी.इसके लिए उन्होंने एसबीआइ के एडीएम को निर्देश दिया है. उन्होंने बरसात में सोन नदी में कटाव को रोकने के लिए तटबंध का निर्माण कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद को रोजगार मुहैया हो, इसके लिए जपला सीमेंट फैक्ट्री को पुनर्जीवित करने को लेकर संबंधित विभाग से बात कर समाधान निकाली जायेगी. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट के लिए हिंदुतत्व का नारा लगाने कतई सही नहीं है. धार्मिक उन्माद से देश नहीं चलता. राजनीति में पवित्रता, अनुशासन की जरूरत होती है. मानवता की पूजा करना ही धर्म है.राजनीति में धर्म हो धर्म में राजनीति नहीं होना चाहिए. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी गौरांग महतो, प्रशांत किशोर,मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, बीडीओ सुनील वर्मा, थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मेला कमिटी अध्यक्ष विपिन चौधरी, सचिव संतोष राम, अरुण सिंह, लव मेहता, आत्मेश कुमार सिंह, बिनय पासवान, ओपी प्रभारी सोनू कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, विवेक गुप्ता, अयोध्या सिंह टिकैत सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel