पाटन. भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने सेसा संस्था के सहयोग से प्रखंड के किसैनी गांव में नि: शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. शिविर में 250 मरीजों का निःशुल्क नेत्र जांच किया गया. जांच के बाद 125 मरीजों के बीच नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया. बताया गया कि जांच के बाद 85 मरीजों का चश्मा बनवा कर दिया जायेगा. कार्यक्रम संयोजक सह रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह के देखरेख में यह शिविर संपन्न हुआ. शिविर में संस्था के सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता ने कहा कि लोगों को रोशनी देना पुनीत कार्य है. उन्होंने कहा कि चश्मा बनाने में डेढ़ माह का समय लगेगा. इसके बाद उन सभी 85 मरीजों के बीच चश्मा वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में सेसा के सचिव कौशिक मलिक, संयुक्त सचिव संजय कुमार,डा नीलध्वज कुमार,डा सुनील कुमार,ज्योति टोपो, आलोक पाठक, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, संयोजक गिरधारी गर्ग, मुख्य परियोजना निदेशक कृष्णा प्रसाद अग्रवाल, आलोक माथुर,विश्वजीत गुप्ता,अनीश गर्ग,प्रवीण कुमार,जितेंद्र सिंह, बिट्टू सिंह,अरविंद कुमार सिंह, चंद्रशेखर पासवान, कुश सिंह,सुमन कुमार,नवनीत कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य कई लोग मौजूद थे. दुष्कर्म के फरार आरोपी गिरफ्तार
पाटन. नावाजयपुर की पुलिस ने दुष्कर्म के नामजद आरोपी गुड़ू खलीफा उर्फ गुड्डू आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुड्डू पिछले कई महीने से फरार चल रहा था. थाना प्रभारी सतीश कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि गुड्डू महुलिया आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

