मेदिनीनगर. मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र स्थित शाहपुर के रजा हॉस्पिटल से सीडब्ल्यूसी ने एक नवजात का 14 जून को रेस्क्यू किया था. इसके बाद मेदिनीनगर एमएमसीएच में इलाज कराने के बाद मिशन ऑफ चैरिटी को देखभाल के लिए सौंप दिया था. लेकिन गढ़वा के सुखदेव मेहता व उनकी पत्नी रीमा देवी नवजात लड़के की मांग कर रहे है. उनका कहना है कि वह नवजात उनका है. उन्होंने सीडब्ल्यूसी को बताया कि उनके बच्चे का जन्म आठ मई को गढ़वा के अस्पताल में हुआ है. जन्इम के समय बच्चे की तबीयत काफी खराब थी. उनके बच्चे का वजन मात्र 750 ग्राम था. बच्चे को पड़ोसी महिला ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था. उसके बाद महिला गायब हो गयी थी. दंपती ने सीडब्ल्यूसी से बच्चा वापस देने की गुहार लगायी है. डीएनए टेस्ट के लिए बच्चे व दंपती का सैंपल रांची भेज दिया गया है. यदि बच्चे व इस दंपति का डीएनए का मिलान हो जाता है. तब बच्चा को वापस कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है