Gangster Aman Sahu Encounter: मेदिनीनगर (पलामू)-झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए सिरदर्द रहा कुख्यात अपराधी अमन साहु एटीएस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया, जबकि हवलदार राकेश कुमार घायल हो गये. यह मुठभेड़ मंगलवार की सुबह 9:30 बजे पलामू जिले के चैनपुर-रामगढ़ मार्ग पर अन्हारी ढोड़ा के समीप हुई. इसके बाद पुलिस ने उस मार्ग पर आवागमन रोक दिया था. पलामू पुलिस के अनुसार एटीएस की टीम तीन गाड़ियों से कड़ी सुरक्षा में अमन साहु को रायपुर सेंट्रल जेल से लेकर रांची आ रही थी. इसी क्रम में अमन साहु गिरोह के गुर्गों ने एटीएस की तीन गाड़ियों के बीच चल रही स्कॉर्पियो पर बम से हमला किया. इसके बाद फायरिंग करने लगे. इसका फायदा उठाते हुए अमन साहु एक जवान का इंसास राइफल छीन कर गाड़ी से कूदकर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. फायरिंग में हवलदार राकेश कुमार घायल हो गये. उनकी जांघ में गोली लगी है. इसके बाद एटीएस रांची की टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की. इसी क्रम में पुलिस की गोली पीठ में लगने से अमन साहु की मौके पर मौत हो गयी. हाथ में हथकड़ी और इंसास राइफल लिए अमन जमीन पर मृत पड़ा था. उसके आसपास खोखा, कारतूस, दो बम और फटे हुए बम के अवशेष बिखरे पड़े थे. एनकाउंटर के बाद बम को जंगल में डिफ्यूज किया गया.
अपराधियों की फायरिंग में हवलदार घायल
अपराधियों की फायरिंग में हवलदार राकेश कुमार घायल हो गये. उनकी जांघ में गोली लगी है. इलाज के लिए उन्हें एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जिस स्कॉर्पियो से अमन साहु को लाया जा रहा था, उसके पीछे का शीशा टूट गया था. वाहन पर कई जगह गोलियों के निशान थे. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देखकर अमन साहू के साथी मौके से भाग निकले. घटना के बाद पुलिस सर्च अभियान चला रही है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मामले की पुष्टि की है. रायपुर से अमन साहु को रांची लाने के पीछे पुलिस ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार भेजना था. वहीं एक मामले में उससे पूछताछ भी की जानी थी. घटना के बाद एटीएस एसपी ऋषभ झा हजारीबाग से पलामू के लिए रवाना हो गए.
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा के बाद पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गयी लाश
घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से भेजे गये मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच ले जाया गया. पलामू एसपी ने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा शहर इंस्पेक्टर सुरेश राम को दिया गया है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड शव का पोस्टमार्टम करेगा.
कोयला और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के लोगों को बनाता था निशाना
कुख्यात अमन साहु तीन राज्यों झारखंड, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में कोयला व कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए आतंक का पर्याय बन गया था. वहीं यह गिरोह एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के लिए भी सिर दर्द बना हुआ था. अमन साहु के गिरोह ने पलामू, हजारीबाग, चतरा, लातेहार, कोलकाता व रायपुर स्थित कई जगहों पर करीब 166 वारदातों को अंजाम दिया है. उसने गिरिडीह के तत्कालीन जेलर प्रमोद कुमार पर भी जानलेवा हमला कराया था. सात मार्च को रांची में कोयला ट्रांसपोर्टर सह कारोबारी बिपिन मिश्रा पर भी फायरिंग में इस गिरोह का नाम आया था. पलामू में थर्ड रेलवे लाइन निर्माण कार्य, फोरलेन सड़क निर्माण सहित कई बड़ी योजनाओं के अलावा लातेहार में तेतड़ियाखाड़ कोयला क्षेत्र में फायरिंग के अलावा संवेदकों को धमकाता था.
एटीएस की टीम को लीड कर रहे थे डीएसपी पीके सिंह
कुख्यात अमन साहु को कड़ी सुरक्षा के साथ एटीएस की टीम तीन स्कॉर्पियो से लेकर रायपुर से आ रही थी. स्कॉर्पियो जेएच 05 एयू 5371 से एक टीम आगे चल रही थी. बीच वाली स्कॉर्पियो में अमन साहु और एटीएस के पुलिसकर्मी थे, जबकि एक स्कॉर्पियो पीछे थी. एटीएस टीम का नेतृत्व डीएसपी प्रमोद कुमार सिंह कर रहे थे. प्रमोद कुमार सिंह इसके पहले पलामू जिले के चैनपुर और धनबाद में थाना प्रभारी रहते एनकाउंटर कर चुके हैं.
विधानसभा में गूंजा एनकाउंटर का मामला
गैंगस्टर अमन साहु के एनकाउंटर का मामला मंगलवार को विधानसभा में उठा. जदयू विधायक सरयू राय ने मामला उठाते हुए कहा कि अमन को छत्तीसगढ़ जेल से रांची लाया जा रहा था. वह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. सदन चल रहा है. सरकार को इस मामले में रिपोर्ट रखनी चाहिए. सदन में इस मामले में सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया. हालांकि पक्ष-विपक्ष सभी ने पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा.
एनकाउंटर में अमन साहु की मौत
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि छतीसगढ़ की रायपुर सेंट्रल जेल से ट्रांजिट रिमांड पर अमन साहु को एटीएस टीम रांची लेकर आ रही थी. इसी क्रम में एनकाउंटर की घटना हुई है. फिलहाल इस बारे में डिटेल जानकारी नहीं है. एटीएस एसपी को घटनास्थल पर भेजा गया है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता