31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lalit Modi: ललित मोदी को क्यों भाया वानुआतु, गोल्डन पासपोर्ट से खरीदी थी नागरिकता

Lalit Modi: ललित मोदी ने वानुआतु का गोल्डन पासपोर्ट सिटिजन बाय इन्वेस्मेंट (CBI) स्कीम के तहत खरीदा था. इस तरह से नागरिकता या पासपोर्ट खरीदने का मतलब है कि वह व्यक्ति उस देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में योगदान कर रहा है. तुर्की, मिश्र, एंटीगुआ, माल्टा, एंटीगुआ, मोंटेनेग्रो, बारबुडा, डोमिनिका में भी गोल्डन पासपोर्ट कार्यक्रम है जो नागरिकता बेचते हैं.

Lalit Modi: आईपीएल के फाउंडर चेयरमैन ललित मोदी ने हाल ही में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट सरेंडर कर दिया था. उन्होंने वानुआतु देश की नागरिकता ली हे, जो दक्षिण प्रशांत द्वीप में स्थित है. ललित मोदी 2010 में भारत से लंदन भागे थे. भारत उनके प्रत्यार्पण की कोशिश में था. इससे पहले उन्होंने भारत की नागरिकता को छोड़ दिया. उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम 1999 फेमा का उल्लंघन करने का आरोप है.

आईपीएल के फाउंडर चेयरमैन और बीसीसीआई के सदस्य रह चुके ललित मोदी की ‘वानुआतु’ देश की नागरिकता लेने का मामला इन दिनों चर्चा में है. हालांकि खबर लिखे जाने तक वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने उनके ‘गोल्डन पासपोर्ट’ को रद्द कर दिया है, जिसे उन्होंने करोड़ों रुपये देखकर खरीदा था. इसके बावजूद ये अभी भी जिज्ञास का विषय है कि ‘वानुआतु’ ललित मोदी को क्यों पसंद आया और वहां की खासियत क्या है? क्या वानुआतु जैसे और भी देश हैं जहां की नागरिकता को खरीदा जा सकता है.

वानुआतु का गोल्डन पासपोर्ट

ललित मोदी को मिला वानुआतु का गोल्डन पासपोर्ट सिटिजन बाय इन्वेस्मेंट (CBI) स्कीम के तहत है. इसमें सक्षम व्यक्ति वानुआतु का पासपोर्ट खरीद सकते हैं. इस तरह से नागरिकता या पासपोर्ट खरीदने का मतलब है कि वह व्यक्ति उस देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में योगदान कर रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसी तरह की ‘गोल्डन कार्ड’ स्कीम शुरू करने की घोषणा की है. इसमें अमेरिका की नागरिकता लेने के लिए 50 मिलियन डॉलर खर्च करना होगा. तुर्की, मिश्र, एंटीगुआ, माल्टा, एंटीगुआ, मोंटेनेग्रो, बारबुडा, डोमिनिका में भी गोल्डन पासपोर्ट कार्यक्रम है जो नागरिकता बेचते हैं.

कहां है वानुआतु

वानुआतु (Vanuatu) दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप समूह है. उत्तरी आस्ट्रेलिया से 1750 किलोमीटर पूर्व में स्थित ये द्वीप प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृति धरोहरों और वन्य जीवों के लिए प्रसिद्ध है. यह द्वीप ज्वालामुखी मूल का है. यहां अभी भी कई सक्रिया ज्वालामुखी हैं. ये देश 83 द्वीपों को मिलकर बना है. यहां की आबादी सिर्फ 3.2 लाख है.

टैक्स हैवेन देश है वानुआतु

वानुआतु एक टैक्स हैवेन देश है. यहां इनकम टैक्स, उत्तराधिकार टैक्स, वेल्थ टैक्स, कैपिटल गेन टैक्स आदि नहीं लिया जाता है. वानुअतु में वैट की तरह अप्रत्यक्ष, संपत्ति लेनदेन पर टैक्स लिया जाता है. लेकिन यह दक्षिण प्रशांत क्षेत्र के अन्य देशों की तुलना में काफी कम हैं. वानुआतु की नागरिकता 1.18 से 1.35 करोड़ रुपये देकर खरीदी जा सकती है. इसे परिवार के चार सदस्यों के लिए खरीदा जा सकता है. इसमें आवेदक को वानुआतु जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है और 30 से 60 दिन में गोल्डन पासपोर्ट मिल जाता है. वानुआतु का पासपोर्ट कितना मजबूत है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके पासपोर्ट से 113 देशों की बिना वीजा यात्रा की जा सकती है.

113 देशों में वीजा फ्री एंट्री

  • वानुआतु के पासपोर्ट को हेनली पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग ने 51वीं रैंक दी है. जो 199 देशों में अच्छी स्थित मानी जाती है. इसी वजह से वानुआतु के नागरिकों को 113 देशों में वीजा फ्री एंट्री की सुविधा है. भारत की पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग 80 है. जबकि साउदी अरब की 57, चीन 59, इंडोनेशिया की 64 रैंक है.
  • हेनली पासपोर्ट इंडेक्स रैंकिंग में एक नंबर पर सिंगापुर का पासपोर्ट है. इससे 195 देशों की वीजा फ्री यात्रा की जा सकती है. जापान हेनली रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. यहां के नागरिक को 193 देशों में वीजा फ्री जाने की अनुमति है. फ्रांस, इटली, जर्मनी, स्पेन, फिनलैंड, साउथ कोरिया इस रैंकिंग में तीसरे नंबर पर हैं और 192 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं.
  • चौथे नंबर पर आस्ट्रिया, डेनमार्क, आयलैंड, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे और स्वीडन को 191 देशों में वीजा फ्री जाने की अनुमति है. पांचवे स्थान पर यूके, बेल्जियम, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल, स्विटजरलैंड हैं. यहां के पासपोर्ट पर 190 देश में वीजा फ्री एंट्री है.
  • छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, ग्रीस हैं. माल्टा, पोलैंड और कनाडा नंबर सात पर हैं. हंगरी व चेक गणराज्य नंबर आठ और नौ पर यूएसए और एस्टोनिया हैं. नंबर 10 पर लातिविया, स्लोवेनिया और यूएई है.
  • वहीं नीची पायदान पर अफगानिस्तान 106, सीरिया, 105 और इराक 104 नंबर है. अफगानिस्तान 26, सीरिया 27 और इराक 31 देशों में वीजा फ्री जा सकता है.

वानुआतु है सुरक्षित ठिकाना!

दक्षिण अफ्रीका से गुप्ता ब्रदर्स राजेश गुप्ता, अतुल गुप्ता, अजय गुप्ता की भी 2023 में वानुआतु भागने की खबर चर्चा में आ चुकी है. वहां आईटी, माइनिंग व रियल स्टेट में इन गुप्ता ब्रदर्स की तूती बोलती थी. लेकिन एक समय ऐसा आया, जब गुप्ता ब्रदर्स को दक्षिण अफ्रीका को छोड़कर भागना पड़ा था. पहले वो यूएई पहुंचे थे. इसके बाद सभी के वानुआतु भाग जाने की सूचना फैली थी. इसी तरह छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव एप मामले में आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के भी वानुआतु भागने की अफवाह फैली थी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: गोल्डन डोम करेगा अमेरिका की रक्षा, किन देशों के पास है ऐसी तकनीक

Mani Shankar Aiyar: ‘नीच’ ‘चायवाला’ और ‘नालायक’, मणिशंकर अय्यर जब बोले हुआ विवाद

Shahzadi Case Dubai: दुबई में शहजादी को कैसे दिया गया मृत्युदंड, फांसी या फिर कुछ और?

Vantara: वनतारा के जंगल में दुर्लभ जंगली जानवरों का आशियाना

छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

Voter ID Number: अब मिले एक जैसे दो वोटर आईडी कार्ड नंबर, विवाद शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें