13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

27 बच्चों का भविष्य खराब, जैक में लटका रिजल्ट

27 बच्चों का भविष्य खराब, जैक में लटका रिजल्ट

हरिहरगंज. शहर के राजकीयकृत सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय हरिहरगंज के 27 बच्चों का भविष्य अंधेरे में पड़ गया है. सभी का परीक्षा परिणाम अधूरा है. ऐसे में विद्यार्थियों के साथ-साथ परिजनों में आक्रोश है. लगातार जैक से सुधार कराने की मांग कर रहे हैं. सीता टेन प्लस टू उच्च विद्यालय के मैट्रिक के बच्चों के परीक्षा सेंटर मोतीराज महिला इंटर कॉलेज में बना था. निर्धारित तिथि 11 फरवरी 25 को वोकेशनल आइटी की परीक्षा थी, लेकिन जैक के लापरवाही के कारण 27 बच्चों का आइआइटी का प्रश्न पत्र थमा दिया था. दूसरे विषय के परीक्षा देने के कारण सभी का रिजल्ट अधूरा रह गया. रिजल्ट आने के बाद से बच्चे और अभिभावक परेशान हैं. बुधवार को अभिभावक के साथ सभी विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी प्राचार्य अजय प्रसाद राय को देकर अविलंब सुधार करवाने का आग्रह किया, ताकि सभी का रिजल्ट बनकर आ सके. प्राचार्य अजय प्रसाद राय ने बताया कि मामले को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची गये थे. जैक की ओर से एविडेंस मांगा. जिसे दे दिया गया. उम्मीद है कि सब का रिजल्ट कंप्लीट होकर आ जायेगा. अभिभावक राजेश्वर पंडित व अमित सिंह ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा से बच्चों के भविष्य से जुड़ा रहता है. मौके पर पंकज कुमार, कुंदन कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार सहित कई विद्यार्थियों व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel