मेदिनीनगर. प्रकाशचंद्र जैन सेवा सदन मेदिनीनगर परिसर में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में रांची के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. खुशबू कुमारी ने मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया. सेवा सदन के महासचिव सुरेश जैन ने बताया कि जरूरतमंद लोगों के लिए यह शिविर वरदान साबित हो रहा है. रविवार को डॉ. खुशबू कुमारी ने सोमवार को 18 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया.मरीजों को नेत्र जांच कर उन्हें निःशुल्क दवा एवं चश्मा उपलब्ध करा. साथ ही उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की जानकारी दी गयी. महासचिव सुरेश जैन ने कहा कि प्रकाशचंद्र जैन सेवा सदन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना है. निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के माध्यम से गरीब एवं असहाय लोगों को नयी रोशनी मिल रही है. यही हमारे लिए सबसे बड़ी सेवा है. संयुक्त सचिव सौमित्रो भट्टाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ मानव सेवा की भावना को भी मजबूत करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

