हुसैनाबाद. देवरी ओपी पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. अभियान के दौरान ओपी क्षेत्र के सपही मंजूराह गांव में छापेमारी कर करीब चार क्विंटल जावा महुआ और पांच लीटर महुआ शराब बरामद कर नष्ट कर दिया. साथ ही अवैध शराब निर्माण को लेकर बने भट्टी को ध्वस्त किया गया. देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार ने बताया कि अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी डीक रहेगा.मौके पर देवरी ओपी के कई पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है