10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय योग शिविर आज से

शहर के ब्लॉक रोड स्थित पंच मंदिर सरोवर पार्क परिसर में आयोजित चार दिवसीय योग शिविर की शुरुआत आठ अक्तूबर से होगी.

हुसैनाबाद. शहर के ब्लॉक रोड स्थित पंच मंदिर सरोवर पार्क परिसर में आयोजित चार दिवसीय योग शिविर की शुरुआत आठ अक्तूबर से होगी. इसका आयोजन जपला पतंजलि योग परिवार के तत्वावधान में किया गया है. यह जानकारी डॉ अंगद किशोर ने दी है. उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 5:25 से 7:00 बजे तक निर्धारित है. योग शिविर में राजीव शरण व ममता दीदी योग के माध्यम से निरोग रहने की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है. मुसहर टोली में बांटी मिठाई, शिक्षा के लिए किया प्रेरित प्रतिनिधि : मेदिनीनगर नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से सोमवार को जीएलए कॉलेज हिंदी स्नातकोत्तर के गोल्ड मेडलिस्ट रंजन कुमार यादव ने स्वर्ण पदक व उपाधि प्रमाण पत्र प्राप्त किया. मंगलवार को रंजन कुमार यादव ने अपनी इस सफलता की खुशी समाज के सबसे वंचित वर्ग के बीच जाकर मनाया. वे चियांकी पहाड़ी के पीछे स्थित झुग्गी-झोपड़ी मुसहर टोली पहुंचे. जहाँ उन्होंने बच्चों व परिजनों के बीच मिठाई वितरित कर अपनी खुशी साझा की. इस दौरान रंजन कुमार यादव ने लोगों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट ने डीसी को सौंपा ज्ञापन मेदिनीनगर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट का एक शिष्टमंडल पलामू डीसी समीरा एस से मिलकर मंगलवार को ज्ञापन सौंपा. ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह ने डीसी को बताया कि मेदिनीनगर शहर में महापुरुष महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप सिंह देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. लेकिन अंग्रेज व मुगल का अधीनता स्वीकार नहीं किया. वैसे महापुरुष का मेदिनीनगर शहर में प्रतिमा नहीं होना दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने बताया कि डीसी से आश्वासन मिला है कि प्रतिमा के लिए बहुत जल्द ही स्थल का चयन किया जायेगा. शिष्टमंडल में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा महाराणा प्रताप सिंह, साकेत सिंह, मिथलेश सिंह, शैलेश सिंह, प्रभात सिंह समेत अन्य कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel