समाजवादी नेता पूर्व मंत्री पुरनचंद की जयंती मनी मेदिनीनगर. बुधवार को समाजवादी नेता पूर्व मंत्री पुरनचंद की जयंती मनायी गयी. शहर के बाजार स्थित पंच मुहान के पास पुरनचंद विचार मंच ने कार्यक्रम का आयोजन किया. मंच के सदस्यों के अलावा समाजवादी विचारधारा के लोगों ने पूर्व मंत्री पूरनचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. लोगों ने उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता रंजन कुमार चंद्रवंशी ने की. संचालन सचिव सीटू गुप्ता ने किया. समाजवादी नेता ज्ञानचंद पांडेय ने संयुक्त बिहार के पूर्व मंत्री पूरनचंद के महान व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि वे सादगी पसंद, ईमानदार, जवाबदेह व संघर्षशील नेता थे.वे समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज थे. अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा कि पूरनचंद आज के नेताओं से काफी अलग थे. समाज के लिए हमेशा चिंतन करते थे. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में दुर्गा साव, कामेश्वर प्रसाद, ओमकार प्रसाद, कय्यूम रूमानी,विनोद सोनी, शशिभूषण गुप्ता, रामनाथ चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

