27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एनएचएआइ का काम बंद कराने पहुंचे पूर्व मंत्री, वार्ता

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएआइ के द्वारा किये जा रहे काम को बंद कराया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मेदिनीनगर. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने मेदिनीनगर-रांची मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब आठ बजे विभिन्न मांगों को लेकर एनएचएआइ के द्वारा किये जा रहे काम को बंद कराया. उन्होंने इस कार्य के संवेदक को चेतावनी दी. कहा कि नियमानुसार कार्य नहीं होगा. लोगों को बेवजह परेशान किया जायेगा, तो काम बंद रहेगा. श्री त्रिपाठी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि डीसी के कार्यालय कक्ष में दोपहर 12:30 बजे 12 बिंदुओं पर डीसी व कंपनी के अधिकारियों के साथ सहमति बनी है. एक सप्ताह में इस पर कार्य शुरू होगा. उन्होंने कहा कि सोमवार को सिंगरा से लेकर सतबरवा तक ग्रामीणों के साथ मिल कर काम बंद कराया गया. इसके बाद डीसी शशि रंजन के कार्यालय में ग्रामीण व कंपनी के अधिकारियों के बीच वार्ता होने के बाद काम शुरू करने को लेकर सहमति बनी. उन्होंने कहा कि एनएचएआइ के संवेदक, कंपनी के मैनेजर ने डीसी शशि रंजन के समक्ष मुझे लिखित रूप से आश्वासन दिया है कि 12 वादों को कंपनी के द्वारा पूरा किया जायेगा. जिसमें सिंगरा में सर्वे रोड को बंद कर मुआवजा नहीं दिया गया है, उसे पूरा किया जायेगा. इसी तरह से पाटन मनातू रोड जोड़ में फ्लाई ओवर निर्माण, पोखराहा खुर्द में अंडर पास एवं पांकी रोड व चियांकी में फ्लाई ओवर का निर्माण कराने, जोरकट में नहर का पक्का कैनाल बनाना है. दो गांव को जोड़ने के लिए 100 मीटर रोड का निर्माण, सरजा व बड़कीनेवी में एप्रोच रोड, नावाडीह, बड़कीनेवी, अन्हार बाग, चियांकि व अन्य जगहों पर जिन्हें मुआवजा नहीं मिला है. उन्हें मुआवजा देने को लेकर सहमति बनी है. पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि लहलहे व जोरकट में बंद कैनाल को खोला जायेगा. फ्लाई ऐश का जहर हर तरफ फैला हुआ है. इससे गांव संक्रमित हो रहा है. इसका उपाय करने की बात कही गयी है. उन्होने कहा इसके लिए डीसी ने सदर सीओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. श्री त्रिपाठी ने कहा कि सतबरवा से पलामू किला जाने के लिए अंडरपास या फ्लाई ओवर बनाया जायेगा. ताबर में अंडरपास व फ्लाई ओवर नहीं दिया गया है. उस पर विचार किया जायेगा. मौके विवेकानंद त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel