प्रतिनिधि, मोहम्मदगंज शुक्रवार को भीम बराज में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही. गुरुवार को तेज पानी के बहाव के कारण उत्पन्न हालात में शुक्रवार को काफी सुधार देखा गया, जिससे शाम तक बराज के 40 में से 25 फाटक खुले रखे गये. हुसैनाबाद के किसानों को समय पर खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय अभियंता प्रयासरत हैं, लेकिन कोयल नहर लाइनिंग कार्य में लगी कंपनी के धीमे रवैये से समस्या उत्पन्न हो रही है. कार्य की समयावधि बीत जाने के बावजूद कंपनी ने अपने भारी मशीनें नहर से नहीं हटायी है, जिससे सिंचाई में बाधा आ रही है. इस मामले में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के आदेश के बाद भी कंपनी अड़ियल रवैया अपना रही है. तीन साल बीत जाने पर भी लाइनिंग का कार्य पूरा नहीं किया गया है, जिससे खरीफ फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने में विलंब की आशंका है. हुसैनाबाद अनुमंडल के हैदरनगर, मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद प्रखंड के किसानों के खेतों में सबसे पहले नहर से पानी पहुंचना है, उसके बाद बिहार के अन्य क्षेत्रों में पानी छोड़ा जायेगा.
उत्तर कोयल परियोजना मोहम्मदगंज के कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश ने कहा कि किसानों को खरीफ फसल के लिए समय पर पानी देने को लेकर विभाग गंभीर है. सोनबरसा व जपला के समीप लाइनिंग कार्य में लगी कंपनी को जल्द से जल्द भारी मशीनें हटाने के आदेश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल भी कंपनी ने अड़ियल रवैया अपनाया था, फिर भी विभाग ने किसानों को पानी मुहैया कराया था. इस बार भी किसानों को समय पर पानी देने के लिए जल्द ही भीम बराज के फाटक बंद किये जायेंगे, ताकि अपस्ट्रीम में पर्याप्त पानी जमा हो सके. इसके बाद नहर के फाटक खोलकर खेतों में पानी पहुंचाया जायेगा, जिससे किसानों को धान के बिचड़े की तैयारी में मदद मिल सके. नहर में पानी छोड़ने के इस कार्य में दो-तीन दिन का समय लगेगा।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

