शहर के विजय पेट्रोलियम के समीप आर्यन हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत के मामले में मृतका के दामाद ने हॉस्पिटल संचालक समेत पांच चिकित्सकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिसमें हॉस्पिटल के संचालक अखिलेश पासवान, डॉ एस चौधरी, डॉ आरएस गुप्ता, डॉ ए कुमार, डॉ एस कुमार यादव, सहयोगी डॉ योगेंद्र कुमार को आरोपी बनाया गया है. कचरा गांव के धर्मेंद्र राम ने बताया कि 48 वर्षीय सास कलावती देवी का आर्यन हॉस्पिटल में 14 अक्टूबर को गोलब्लाडर का ऑपरेशन कराया गया था. इस दौरान चिकित्सकों की लापरवाही के कारण आंत काट दी गयी थी, जिसके कारण मरीज की हालत बिगड़ गयी. मरीज की गंभीर स्थिति देखते हुए आर्यन हॉस्पिटल के संचालक ने रेफर कर दिया. परिजनों ने रांची के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान 23 अक्टूबर को मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलने के बाद आर्यन हॉस्पिटल के संचालक समेत सभी डॉक्टर फरार हो गये. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

