पाटन. प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार मेहता, वार्डन सुषमा कुमारी, एमटीएस उदय चौधरी, एमएसडब्ल्यू प्रेमकुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार मेहता ने कहा कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है. बीमारी होने के बाद इसका इलाज संभव नहीं है. लेकिन रोग होने के पहले दवा के माध्यम से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोग नहीं हो, इसका मात्र एक उपाय है फाइलेरिया दवा लेना. उन्होंने सभी से दवा खाने की अपील की, ताकि रोग से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया से बचाव का मात्र एक उपाय दवा लेना ही है. इसलिए सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाता है.उन्होंने कहा कि पहला दिन बूथ स्तर पर खिलाया जा रहा है. जबकि 11अगस्त से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर खिलायेगी. यह कार्यक्रम 25 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने कहा कि पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दोनों प्रखंड पाटन व पड़वा एक लाख 86 हजार 360 लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है. मौके सरिता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सहिया पूनम देवी, रमेश सिंह, विजय कुमार, संतोष कुमार, कुलभूषण सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

