विश्रामपुर. अनुमंडल में सीएचसी ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुरुआत रविवार को किया. उद्घाटन समारोह सीएचसी के सभागार में आयोजित किया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ मनोज थॉमस,प्रोग्राम पदाधिकारी हितेष चौबे,कार्यक्रम के सर्किल हेड विनोद तिवारी,बीडीएम रवि रंजन कुमार,भंडार पाल मिथलेश दुबे,एमटीएस पंकज कुमार व जीएनएम सतेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से उदघाटन किया. कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने खुद आइडीए का दवा खाकर लोगों को भी दवा खाने के लिए प्रेरित किया. डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक घातक रोग है,जो मच्छरों के काटने से होता है. जिसे आम भाषा में हाथी पांव भी कहा जाता है. जो नियमित दवा खाने से दूर हो जाता है.चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनोज थॉमस ने कहा कि लापरवाही जिंदगी भर के लिए विकलांग बना सकता है. इसलिए इसे रोक थाम के लिए फ़ाइलेरिया की दवा खाना और सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है.सर्किल इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत आज से शुरू हुआ यह विशेष 25 अगस्त तक चलेगा. उन्होंने बताया कि विश्रामपुर सीएचसी के अंतर्गत कुल तीन लाख ग्यारह हजार 609 आबादी आती है.जिसमें से दो लाख 79 हजार लोगों को दवा देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 625 कर्मियों को लगाया गया है. इसके लिए 23 केंद्र बनाया गया है, जिसमें छह ट्रांजिट व 280 टीम के सदस्य दवा वितरण का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

