27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में धान क्रय घोटाला: 5 अधिकारियों के बाद एफसीआई डालटनगंज के डीएम पर गिरी गाज, किये गये सस्पेंड

Jharkhand News: डालटनगंज एफसीआई के डीएम ऋषिपाल सिंह के द्वारा मुख्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट की जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट को क्षेत्रीय जांच दल ने 29 मार्च को सौंपा था. इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय जांच दल ने कई अनियमितताओं को उजागर किया है.

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में धान क्रय में गड़बड़ी के मामले में डालटनगंज एफसीआई के डीएम ऋषिपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है. एफसीआई के पूर्वी जोन कोलकाता के कार्यकारी निदेशक अजीत कुमार सिन्हा ने कारवाई की है. डीएम श्री सिंह को निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता (पश्चिम बंगाल) होगा. आदेश में कहा गया है कि श्री सिंह ने सरायकेला बीएसडब्ल्यूसी में केएमएस 2020-21 के लिए अग्रिम चावल की भौतिक डिलीवरी में झूठी रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी है. आपको बता दें कि पलामू में धान क्रय घोटाले में अब तक एफसीआई के पांच अधिकारियों को चिन्हित कर निलंबित किया गया है.

अनियमितताओं में रहे हैं शामिल

डालटनगंज एफसीआई के डीएम ऋषिपाल सिंह के द्वारा मुख्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट की जांच करायी गयी थी. जांच रिपोर्ट को क्षेत्रीय जांच दल ने 29 मार्च को सौंपा था. इस रिपोर्ट में क्षेत्रीय जांच दल ने कई अनियमितताओं को उजागर किया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि ऋषिपाल सिंह, एजीएम (जनरल) को मंडल प्रबंधक, एफसीआई डीओ (डालटनगंज) के रूप में पदस्थापित किया गया है, जो कि मंडल प्रबंधक के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान पूरे प्रकरण में खामियों के साथ-साथ पर्यवेक्षी चूकों की अनियमितताओं में शामिल पाये गये हैं. ऐसे में एफसीआई (स्टाफ) विनियम, 1971 के विनियम 66(1)(ए) के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई होने तक उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Also Read: झारखंड के एक शिक्षक का पर्यावरण प्रेम देख होगी हैरत, जंगलों में लगी आग को यूं बुझाते हैं कुलेश्वर महतो

एफसीआई के पांच अधिकारी निलंबित

आपको बता दें कि पलामू में धान क्रय घोटाले में अब तक एफसीआई के पांच अधिकारियों को चिन्हित कर निलंबित किया गया है. पलामू में धान क्रय में गड़बड़ी का मामला पिछले वर्ष से चल रहा है. पलामू में 2016 से एफसीआई द्वारा धान की खरीद की जा रही है. इस मामले में एफसीआई के पूर्व के अधिकारी जांच के दायरे में आ सकते हैं. यदि मामला सीबीआई के हाथों सुपुर्द किया जाता है तो पलामू जिले के विश्रामपुर, चैनपुर, गढ़वा जिला समेत झारखंड के अन्य जिले में धान क्रय की जांच होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. विभागीय सूत्रों के अनुसार एफसीआई मुख्यालय दिल्ली द्वारा सीवीसी की जांच रिपोर्ट के बाद डालटनगंज एफसीआई कार्यालय की जांच का निर्णय लिया गया था.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में तीन पत्नियों के विवाद में पति की पत्थर से कूचकर हत्या, चार आरोपी अरेस्ट

रिपोर्ट: चंद्रेशखर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें