20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई पर आस्था पड़ी भारी, श्रद्धालुओं ने जमकर की खरीदारी

छठ महापर्व को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, 250 से 300 रुपये बिका सूप

छठ महापर्व को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़, 250 से 300 रुपये बिका सूप प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में छठ महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. छठ पूजा की तैयारी में लोग सक्रिय हैं. छठ गीतों से वातावरण गूंज रहा है. सूर्योपासना का चार दिवसीय अनुष्ठान नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. इस महापर्व को लेकर जिले के हाट बाजार गुलज़ार रहे. छठ महापर्व के पूजन सामग्री से बाजार पटा हुआ था. छठ पूजा सामग्री सहित अन्य दुकानों पर भीड़ देखी गयी. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर बाजार में शनिवार को काफी भीड़ थी. छठ महापर्व को लेकर लोग सूप,दौरा, दीया, ढकना, वस्त्र सहित अन्य सामग्री की खरीदारी कर रहे थे. सामान की कीमतें आसमान छू रही है. फिर भी महंगाई पर आस्था भारी पड़ती दिखी. लोग अपनी पसंद व जरूरत के मुताबिक सामान की खरीदारी किया. बाजार क्षेत्र के आढ़त रोड, नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के पास सूप दौरा की दर्जनों दुकानों पर भीड़ लगी रही. लोगों ने ऊंची कीमत देकर सूप दौरा की खरीददारी किया. बाजार में सूप 250 से 300 रुपए और दौरा 350 से 450 रुपये प्रति पीस बिका. दुकानदार मिथलेश गुप्ता ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष व्रतियों की संख्या अधिक है. स्टॉक कम होने पर सूप दौरा की मांग बढ़ने लगी. ऐसी स्थिति में ऊंची कीमत पर बाहर से सामान मंगाया गया है. दुकानदार दिलीप कुमार ने बताया कि महंगे दाम पर सामान बेचना मजबूरी है. क्योंकि जरूरत के मुताबिक लोगों को सामान उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. बाजार में सेव, केला सहित अन्य फलों की कीमत में तेजी रही. फिर भी लोग महंगाई की परवाह किए बिना जरूरत के मुताबिक सामान खरीद रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel