मेदिनीनगर. पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल, मुखिया पूनम जायसवाल, अरुण कुमार जायसवाल व जिप सदस्य अमित कुमार जायसवाल ने नवरात्र के समापन पर मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कौशल ने कहा कि वे वर्ष 1994 से उक्त मैदान में मेला व रावण का पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं. जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग हिस्सा लेते हैं. कौशल ने कहा कि हिंदू -मुस्लिम की एकता का ही यह मिसाल है कि शांतिपूर्ण संपन्न होता है. जिप सदस्य अमित ने कहा कि लोगों को अपने अंदर की रावण रूपी अहंकार को जलाने की जरूरत है. तभी समाज में फैले बुराई को समाप्त कर सकते है. मुखिया पूनम जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा समाप्ति की घोषणा की. दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष राम प्रसाद, सचिव श्रवण जायसवाल, कोषाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, प्राचीन कुमार, महजर यादव रामजन्म यादव, धर्मदेव यादव, अरुण जायसवाल, जुबेर अंसारी, अफजाल अंसारी, संरक्षक सत्येंद्र प्रसाद जायसवाल, सुचित जायसवाल, धीरज जायसवाल, विकास जायसवाल, रौकी जायसवाल, विनोद यादव, मनोज विश्वकर्मा का कार्यक्रम संपन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा. मौके पर शंभु मिश्रा, विजय गुप्ता,मिठू सिंह, पिंकी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, हेमा सिंह, रिमझिम सिंह, अरुण विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, दीनानाथ प्रसाद, कोमल यादव, मनोज यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

