18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस की निगरानी में रेवारातु पत्थर माइंस का उत्खनन कार्य शुरू

पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प में तीन नामजद व 100 अज्ञात पर प्राथमिकी

पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प में तीन नामजद व 100 अज्ञात पर प्राथमिकी सतबरवा. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रेवारातू गांव में पुलिस व ग्रामीणों के बीच हुई झड़प मामले में दंडाधिकारी संजीत कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद व करीब एक सौ अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज करायी गयी है. जिसमें महिला भी शामिल है. पुलिस की निगरानी में गुरुवार से पत्थर माइंस उत्खनन कार्य भी शुरू किया गया है.पुलिस ने अस्थायी कैंप लगायी है. गुरुवार उत्खनन कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों का विरोध नहीं हुआ. पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद है. मालूम हो कि बुधवार को रेवारातू गांव में पत्थर माइंस को शुरू कराने को लेकर पुलिस के साथ माइंस संचालक गये थे. इसी क्रम में पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी थी. जिसमें दो जवानों को सिर पर चोट लगी थी. जबकि चार जवानों को हल्की चोट लगी थी. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी के बाद प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के आदेश पर पुलिस बल के जवानों ने भी लाठी चार्ज किया था. जिसमें कई ग्रामीणों को चोट लगी थी. बताया जाता है कि श्री विनायक कंस्ट्रक्शन को पत्थर उत्खनन कार्य के लिए लीज मिला है. मांइस संचालक का कहना है कि कुछ लोगों के बहकावे में ग्रामीण उतेजित होकर पत्थरबाजी की थी. उत्खनन कार्य होने से किसी ग्रामीण को कोई परेशानी नहीं होगी. ग्रामीणों द्वारा पर्यावरण का हवाला देकर काफी दिनों से पत्थर खनन कार्य का विरोध किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel