हुसैनाबाद. एग्री क्लिनिक सेंटर परिसर में प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल कर्मशाला का आयोजन किया गया. जिसमें किसान मित्र ,पैक्स अध्यक्ष ,पंचायत प्रतिनिधि व किसान शामिल हुए.कर्मशाला में बीटीएम जय गोविंद यादव ने कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी. जिसमें टपक प्रणाली सिंचाई योजना, पीएम कुसुम योजना, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, केसीसी ऋण माफी योजना के संदर्भ में कई बातें रखी. हुसैनाबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष सह किसान मित्र संघ के अध्यक्ष कृष्णा बैठा ने कहा कि खरीफ फसल कर्मशाला से किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं की जानकारी एवं नयी तकनीक की जानकारी मिलती है. जिससे किसानों को फसल का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलती है. कहा कि हुसैनाबाद प्रखंड में धनरोपनी का कार्य अब समाप्त होने ही वाला है. किसानों के लिए खुशी की बात है कि इस वर्ष शत-प्रतिशत धनरोपनी का लक्ष्य पूरा हो जायेगा. लगभग 90 प्रतिशत धनरोपनी हो गयी है.इसलिए सभी किसान अपने अपने फसल का बीमा अवश्य करा लें.अब बीमा कराने का समय 31अगस्त तक बढ़ा दी गयी है. मौके पर एचडीएफसी बीमा कंपनी के प्रखंड कॉर्डिनेटर गौतम कुमार,पौधा संरक्षण विभाग के प्रखंड वैज्ञानिक वीरेंद्र प्रसाद सिंह,विकाश कुमार सिंह,अभिषेक कुमार,पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव,सुजीत मेहता,उप मुखिया रमेश प्रजापति ,किसान मित्र सुदर्शन सिंह,सुनील पाठक ,राजकुमार यादव समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

