मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र की आबादगंज रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक मालगाड़ी की चपेट में आने से 65 वर्षीय परशुराम सिंह की मौत हो गयी. मृतक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रजहरा गांव का रहने वाले थे. एमएमसीएच स्थित टीओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के पुत्र रामरक्षा सिंह ने बताया कि पिताजी शुक्रवार के करीब 11 बजे दिन में घर लेस्लीगंज से मोबाइल बनवाने के लिए निकले थे. आशंका है कि लेस्लीगंज में नहीं बनने के कारण या अन्य कोई काम से मेदिनीनगर चले गये होंगे. जहां शुक्रवार को साढ़े तीन बजे आबाजगंज रेलवे क्रॉसिंग पार करने के क्रम में मालगाड़ी के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती करते हुए मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मेदिनीनगर एमएमसीएच पहुंचे, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया था. रास्ते में देर रात्रि उनकी मौत हो गयी. बाद में परिवार के लोगों ने मेदिनीनगर एमएमसीएच में शव लेकर पहुंचे. जहां शनिवार को एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

