22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर को हरा कर दुर्गापुर की टीम पहुंची सेफा में

टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को बिहार व पश्चिम बंगाल की टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया.

मेदिनीनगर. वीर शहीदों की स्मृति में पलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति ने अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया है. पुलिस स्टेडियम में आयोजित टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपना जौहर दिखा रहे हैं. जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों के खेल प्रेमी पूरे उत्साह के साथ टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठा रहे हैं. टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को बिहार व पश्चिम बंगाल की टीम के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. अतिथियों ने सामूहिक रूप से दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया. अतिथि के रूप में प्रोफेसर एससी मिश्रा, एसडीपीओ राजेश यादव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, पूर्व सांसद घुरन राम मौजूद थे. फुटबॉल के इस रोमांचक मुकाबले में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एसबीएसटीसी की टीम ने बिहार के समस्तीपुर आजाद क्लब की टीम को तीन-एक गोल से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनायी. मैच शुरू होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे को मात देने की फिराक में रहे. कड़ी मशक्कत के बाद दुर्गापुर टीम के खिलाड़ी अप्पू बावरी ने 24वें मिनट पर एक गोल कर टीम को बढ़त दिलायी. इसके बाद पेनाल्टी शूट में दुर्गापुर के खिलाड़ी अप्पू बावरी ने दूसरा गोल किया. मध्यांतर के बाद दुर्गापुर टीम के खिलाड़ी अप्पू बावरी ने मैच के 59 वें मिनट पर तीसरा गोल किया. इसके बाद बिहार टीम के खिलाड़ियों ने संघर्ष तेज किया. मैच के 67वें मिनट पर समस्तीपुर टीम के खिलाड़ी अभय कुमार ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर लाने का प्रयास किया. इस तरह दुर्गापुर पश्चिम बंगाल की टीम ने बिहार समस्तीपुर की टीम को तीन-एक गोल से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंच गयी. रेफरी अर्जुन उरांव, सहायक रेफरी, शहीद परवेज, तबरेज आलम, जफर आलम ने मैच का संचालन किया. कमेंटेटर के रूप में रेफरी धनु नाग सक्रिय थे. खेल के प्रदर्शन के आधार पर दुर्गापुर टीम के खिलाड़ी अप्पू बावरी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आयोजन समिति ने उसे मेमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर आयोजन समिति के सचिव मनोहर कुमार लाली, नरेंद्र सिंह, सुशील सिंहा, विभाकर नारायण पांडेय, परशुराम ओझा, मनीष मिश्रा, प्रसेनजीत दास गुप्ता, संदीप राम, धीरेन्द्र पांडेय, विवेक चौबे, राजकुमार गुप्ता,अजित पाठक, शुभम सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें