डीसी ने की उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना के प्रगति की समीक्षा फोटो 9 डालपीएच-17 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर उपायुक्त समीरा एस ने गुरुवार को एनआईसी सभागार में उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने इसे सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए कहा कि यह पीवीटीजी (अत्यंत पिछड़ी जनजाति) परिवारों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तीकरण का आधार है. डीसी ने निर्देश दिया कि जिले का कोई भी पीवीटीजी परिवार कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे और सभी को शत-प्रतिशत योजना से आच्छादित किया जाये. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पीवीटीजी बहुल गांवों में जाकर गहन सर्वेक्षण करें और वास्तविक लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, आजीविका, स्वच्छता, आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायें. साथ ही आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता, जन्म प्रमाण पत्र, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र, आदिम जनजाति पेंशन योजना, वन पट्टा और आवास योजना का लाभ सुनिश्चित करने को कहा. डीसी ने स्पष्ट किया कि सरकार की सोच है कि कोई भी पीवीटीजी परिवार विकास की मुख्यधारा से वंचित न रहे. उन्होंने 15 दिनों के भीतर सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर अक्तूबर माह तक सभी पीवीटीजी परिवारों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

