सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धावाडीह परिसर में सोमवार को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीडीओ सह सीओ कृष्ण मुरारी तिर्की, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, मुखिया रिंकी यादव, पांकी विधायक प्रतिनिधि अजय उरांव शामिल हुए. इस दौरान उमवि लोहरा पोखरी, हरिजन टोला, नौरंगा, धावाडीह,करमा, दरुआ ,सेरंगदाग, रबदा,कन्या मवि सतबरवा समेत 16 विद्यालयों के बच्चों के बीच सत्र 2025 -2026 का 301 साइकिल वितरण किया गया. मौके पर सीओ श्री तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार स्कूली बच्चों को निःशुल्क किताब कॉपी, स्टेशनरी, पोशाक, छात्रवृति के अलावा कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क साइकिल दे रही है, ताकि विद्यालय आने-जाने के दौरान कठिनाइयों को दूर किया जा सके.उन्होंने कहा कि उपस्थित छात्रों से कहा कि शिक्षा से ही सामाजिक आर्थिक तथा राजनीतिक बदलाव लाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन सीआरपी सुधीर मिश्रा ने किया जबकि मौके पर शिक्षक सलीमुद्दीन अंसारी, मालती देवी, अमरेश यादव, कुतुबुद्दीन अंसारी, रामफल उरांव समेत कई लोग मौजूद थे. मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग निरुद्ध
मेदिनीनगर. मोबाइल चोरी के आरोप है नाबालिक को निरुद्ध किया गया है. शहर थाना पुलिस ने बताया कि सादिक मंजिल चौक में दुकान से किसी व्यक्ति का मोबाइल चोरी हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की मोबाइल नाबालिग के पास बरामद से किया गया. नाबालिग बेलवाटिकर का रहने वाला है. नाबालिग को निरुद्ध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

