15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा पीवीटीजी गांवों में विकास कार्य : डीसी

पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा पीवीटीजी गांवों में विकास कार्य : डीसी

मेदिनीनगर. सोमवार को रामगढ़ प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल पंचायत उलडंडा व नावाडीह में विशेष शिविर लगाया गया. पलामू डीसी समीरा एस के विशेष पहल पर उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना के तहत प्रशासन ने विशेष शिविर का आयोजन किया. पलामू डीसी ने रामगढ़ प्रखंड के उलडंडा व नावाडीह पंचायत भवन में आयोजित विशेष शिविर का उद्घाटन किया. मौके पर डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन, सहायक समाहर्ता हिमांशु लाल सहित स्थानीय मुखिया व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे.ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से से ढोल-नगाड़ों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का स्वागत किया. अपने बीच डीसी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पाकर ग्रामीण काफी खुश थे. दोनों पंचायतों में आयोजित विशेष शिविर में डीसी ने आदिम जनजाति परिवारों के बीच आवश्यक दस्तावेज़ों का वितरण किया. इस दौरान जन्म प्रमाण पत्र,आयुषमान कार्ड,जाति प्रमाण पत्र,पेंशन स्वीकृति पत्र,स्थानीय प्रमाण पत्र,राशन कार्ड,आधार कार्ड,पीएम जनमन आवास से जुड़े दस्तावेज़,जॉब कार्ड सहित अन्य तरह के दस्तावेजों का वितरण किया गया. इस दौरान डीसी ने कई बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया. इसके अलावा नावाडीह पंचायत के लाभुकों के बीच जमीन का वन पट्टा का भी वितरण किया गया. शिविर में डीसी समीरा एस ने आदिम जनजाति परिवारों से कहा कि आप सबों का हक व अधिकार देने के लिए प्रशासन आपके द्वार पर आयी है. सरकार की कल्याणकारी व विकास योजनाओं से जरूरतमंदों को लाभान्वित करना ही जिला प्रशासन का दायित्व है. प्रशासन अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए आप सभी लोगों को आपका हक अधिकार दे रही है. उन्होंने कहा कि आज जो दस्तावेजों का वितरण आप सबके बीच किया गया है,इन सभी को संभाल कर रखें. उन्होंने कहा कि उलडंडा में मोबाइल नेटवर्क के अधिष्ठापन को लेकर योजना बनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी भी किसी का कुछ दस्तावेज़ छूट गया है, तो वे प्रखंड कार्यालय से बनवा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel