मेदिनीनगर. शहर के नावाटोली स्थित लिलिपुट प्ले स्कूल में प्रबंधन समिति की बैठक हुयी.इसमें विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने सहित कई विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया. विद्यालय में पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था होने से अभिभावक प्रसन्न है. विद्यालय के निदेशक ने बताया कि कई अभिभावकों ने कक्षा का विस्तार करने का सुझाव दिया है.बैठक में तय किया गया कि लिलिपुट प्ले स्कूल में कक्षा का विस्तार किया जायेगा.ताकि अध्ययनरत बच्चों को आगे की पढ़ाई करने में सहूलियत हो. सत्र 2026-27 से कक्षा का विस्तार कर पढ़ाई शुरू की जायेगी.शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने पर भी चर्चा की गयी.अनुज सिंह ने शिक्षा के विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी. बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा हुई. विद्यालय की प्राचार्या रेणु गोयल ने कहा कि बच्चो को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें देश का सभ्य नागरिक बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

