11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से देव दीपावली उत्सव मनाने का निर्णय

गुरुवार को शहर के श्रीराम जानकी मंदिर के प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व श्रद्धालुओं की बैठक हुई.

मेदिनीनगर. गुरुवार को शहर के श्रीराम जानकी मंदिर के प्रशाल में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व श्रद्धालुओं की बैठक हुई. मां गंगा पूजन सह देव दीपावली उत्सव को धूमधाम से मनाने को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. तय किया गया कि राष्ट्रीय महिला परिषद के देखरेख में दीपावली उत्सव मनाया जायेगा. साथ ही महिला सशक्तीकरण प्रतियोगिता भी होगी. प्रतियोगिता में 100 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. महिलाओं के लिए वेशभूषा, नारियल कटिंग, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिता होगी. बैठक में परिषद के संरक्षक सोनू सिंह नामधारी, बबलू चावला, महिला परिषद की विभाग अध्यक्ष चंचला देवी, राष्ट्रीय बजरंग दल के विकास कुमार ने देव दीपावली उत्सव के आयोजन को लेकर सुझाव दिया. बैठक की अध्यक्षता परिषद के अविनाश उर्फ राजा ने की. मौके पर राजेश जायसवाल, आदित्य अग्रवाल, शशिकांत, गोरखनाथ पांडेय, आशुतोष तिवारी, राकेश, मणि शंकर शर्मा, सूरज सोनी, पायल चौहान, कोमल कुमारी मौजूद थे. दहेज प्रताड़ना के आरोप में दो गिरफ्तार मेदिनीनगर. सदर थाना में दहेज प्रताड़ना को लेकर महिला पूजा कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. महिला की शादी 2024 में धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ हुई थी. शादी के 10 दिन के बाद ही लोग दहेज को लेकर महिला को प्रताड़ित कर रहे थे. इसके बाद महिला ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सदर थाना प्रभारी लाल जी ने बताया कि इस मामले में महिला के पति धर्मेंद्र कुमार सिंह व सुरेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार का जेल भेज दिया है. दोनों सतबरवा थाना क्षेत्र के दुलसुलमा के रहनेवाले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel