मेदिनीनगर. सोमवार को डीडीसी कार्यालय के सभागार में विकास कार्य की समीक्षा बैठक हुयी. डीडीसी सब्बीर अहमद ने जिले में संचालित पीएम आवास व अबुआ आवास योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. प्रखंडवार इन दोनों आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि आवास निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है. निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश सभी बीपीओ को दिया गया. डीडीसी ने कहा कि जो आवास स्वीकृत हैं, उसका कार्य पूरा करें. इसके लिए बीडीओ व संबंधित कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण कर लाभुकों को प्रेरित करें. पंचायत सचिव को एक सप्ताह के अंदर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. डीडीसी ने कहा कि यदि आवास निर्माण कार्य में प्रगति नहीं हुई तो वेतन स्थगित करने की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने प्रखंड कर्मियों को टू डायरी जिला कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. ताकि जिला से उसे स्वीकृति होने के बाद ही वेतन का भुगतान किया जा सकेगा. डीडीसी ने जिले के सभी बीपीओ व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति की विवरणी जिला में भेजने को कहा गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक रतन सिंह, जिला प्रशिक्षण समन्वयक अभय कुमार, सदर बीडीओ जागो महतो सहित जिले के सभी बीडीओ, प्रखंड समन्वयक व पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

