19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyber Crime: साइबर अपराधियों का दुस्साहस, पलामू DC के बाद Commissioner का बनाया फेक WhatsApp Account

Cyber Crime News: तीन दिनों में पलामू के दो अधिकारियों (डीसी व कमिश्नर) का फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया गया. साइबर अपराधियों ने पलामू के उपायुक्त (डीसी) शशि रंजन की तस्वीर का प्रयोग करते हुए फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया था. इसके बाद पलामू के कमिश्नर जटाशंकर चौधरी का फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया है.

Cyber Crime News: पलामू में साइबर अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. साइबर अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे लोग प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ भी साइबर अपराध करने से बाज नहीं आ रहे. यही वजह है कि तीन दिनों के अंदर पलामू के दो अधिकारियों (डीसी व कमिश्नर) का फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया गया. दो दिन पहले साइबर अपराधियों ने पलामू के उपायुक्त (डीसी) शशि रंजन की तस्वीर का प्रयोग करते हुए व्हाट्सएप का फर्जी एकाउंट बनाया था. इसमें मोबाइल नंबर- 7814321172 का प्रयोग किया गया है. आज साइबर अपराधियों ने पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त (कमिश्नर) जटाशंकर चौधरी के नाम से फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाया है.

पलामू डीसी के बाद कमिश्नर का बनाया फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट

पलामू के उपायुक्त के फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट बनाये जाने के मामले का अभी तक खुलासा भी नहीं हुआ कि आज रविवार को एक नया मामला सामने आया है. साइबर अपराधियों ने पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी के नाम से व्हाट्सएप का फर्जी एकाउंट बनाया है. आयुक्त श्री चौधरी ने पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है और इस मामले में शामिल साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.


Also Read: Cyber Crime News:झारखंड में Cyber ठगी करते पिता-पुत्र को जेल, ED को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजेगी पुलिस

शिकायत के बाद छानबीन में जुटी पलामू पुलिस

पलामू के आयुक्त श्री चौधरी ने कहा है कि फर्जी एकाउंट के माध्यम से पलामू प्रमंडल क्षेत्र के कई अधिकारियों को व्हाट्सएप कॉल एवं मैसेज किया जा रहा है. उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों, परिचितों एवं पलामू के अलावा राज्य के अन्य अधिकारियों एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि इस मोबाइल नंबर 7814321172 से फोन या मैसेज आने पर उसे रिप्लाई नहीं करें क्योंकि यह पूरी तरह से फर्जी है. आयुक्त श्री चौधरी ने इस मामले में उक्त मोबाइल नंबर के सही उपभोक्ता एवं फर्जी एकाउंट बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक को दिया है. सूचना मिलने के बाद पलामू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Also Read: Child Labor Eradication Day: बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए पलामू जिले के होटलों में रेड, 3 बाल श्रमिक मुक्त

गुमला उपायुक्त की भी बनायी है फेक आईडी

इधर, गुमला के उपायुक्त ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि मोबाइल नंबर 7814321172 से ही उपायुक्त गुमला की फेंक आईडी बनायी गयी है और जिले के कई अधिकारियों व कर्मियों को फोन कॉल एवं मैसेज भेजे गये हैं. इन दोनों घटनाओं से यह स्पष्ट है कि साइबर अपराधी एक ही मोबाइल नंबर का प्रयोग कर कई तरह के फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट तैयार कर रहे. इस तरह साइबर अपराधियों ने प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है. साइबर अपराधी प्रशासनिक पदाधिकारियों के फर्जी एकाउंट तैयार कर लोगों को मैसेज कर रहे हैं और कॉल कर रहे हैं. आए दिन साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं और लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं. बैंक एकाउंट से पैसा गायब होने की शिकायत आए दिन मिलती रहती है.

Also Read: Jharkhand Crime News: कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी छोटा डब्लू सिंह के घर कुर्की-जब्ती, भाई गिरफ्तार

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें