Crime News Palamu: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब को गुप्त सूचना मिली थी कि महूअरी नहर मोड़ के समीप 3 संदिग्ध युवक बैठे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने तीनों का पीछा करके उन्हें धर-दबोचा.
एक पिस्टल और 2 गोली बरामद
युवकों की तलाशी के क्रम में दिनेश सिंह चौक निवासी शशि पासवान की कमर से एक पिस्टल और पॉकेट से 2 कारतूस बरामद हुए. थाना क्षेत्र के कजरात नवाडीह गांव निवासी अभिनंदन प्रजापति और नगर पंचायत क्षेत्र के गणेशपुरी मोहल्ला निवासी विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास
शराब का कारोबार करते हैं गिरफ्तार युवक
पिस्टल के बारे में पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे शराब का कारोबार करते हैं. अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल साथ में रखते है. तीनों युवकों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़े
Ration Card E-KYC: झारखंड में 31 मार्च तक राशन कार्डधारी करा सकेंगे ई-केवाईसी
Ranchi Bandh: 22 मार्च को सुबह 6 बजे से रांची में चक्का जाम, बंद से इन लोगों को मिलेगी छूट