Ranchi Bandh : रांची स्थित सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग पर शनिवार (22 मार्च 2025) को रांची बंद का आह्वान किया है. सिरमटोली बचाओ मोर्चा इसका नेतृत्व कर रहा है. मोर्चा ने रांची बंद के दौरान परीक्षार्थियों, एंबुलेंस और दवा दुकानों को ‘बंद’ से अलग रखने का फैसला किया है.
व्यावसायिक मंचों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील
सिरमटोली बचाओ मोर्चा के प्रतिनिधियों ने ‘रांची बंद’ को लेकर सभी व्यावसायिक मंचों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है. झारखंड चेंबर, अंजुमन इस्लामिया, रोस्पा टावर दुकानदार संघ, ऑटो रिक्शा चालक संघ, बस चालक संचालक, मेन रोड दुकानदार सहयोग समिति सहित रांची के कई दुकानदार संघों को बुधवार को पत्र लिखकर बंद को सफल बनाने की अपील की गयी है. शनिवार को बंद के दौरान सभी चौक-चौराहों पर चक्का जाम करने की भी अपील की गयी है.
प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : आदिवासी नायक जयपाल सिंह मुंडा : ऑक्सफोर्ड के स्कॉलर और भारत के संविधान निर्माता, जिन्होंने बदल दिया इतिहास
सुबह 6 बजे से चौक-चौराहों पर होगा चक्का जाम
मोर्चा के प्रतिनिधियों ने रांचीवासियों से इस शांतिपूर्ण बंद को सहयोग देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि रांची बंद का आह्वान केंद्रीय सरना स्थल सिरमटोली सरना स्थल और पारंपरिक सरहुल शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए किया गया है. 22 मार्च 2025 को सुबह 6 बजे से रात के 12 बजे तक रांची में सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर चक्का जाम किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें
20 मार्च को कितने में मिल रहा है 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, आपके यहां क्या है भाव, यहां देखें