8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों को लेकर सीपीआइ का प्रदर्शन 18 को

भ्रष्टाचार व अन्य मुद्दों को लेकर सीपीआइ का प्रदर्शन 18 को

मेदिनीनगर ़ मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मेदिनीनगर सदर अंचल कमिटी का सम्मेलन चियांकी के पुराना टोला में हुआ. इसकी अध्यक्षता राजा सिंह ने की. मुख्य अतिथि पार्टी के जिला सचिव रूचिर तिवारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि जिले सभी सरकारी विभाग के कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. प्रखंड से लेकर जिला कार्यालय में बिचौलियों व दलालों का कब्जा है. विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता बरती जा रही है और सरकारी राशि की लूट मची है. ऐसी स्थिति में सीपीआई चुप नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार, आदिवासी व दलितों की जमीन लूट, खाद व राशन की कालाबाजारी, नगर निगम प्रशासन व संवेदक के गठजोड़ से योजना के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है.इन सभी मुद्दों के अलावा पलामू को उप राजधानी बनाने की मांग को लेकर 18 अगस्त को समाहरणालय के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें चियांकी पंचायत से सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लेने की सहमति जताया. मौके पर किसान सभा के जिला अध्यक्ष उमेश सिंह चेरो, करीमन पासवान, विक्की पासवान, शंकर सिंह,सनी सिंह,वंशु सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. युवा परिवर्तन के वाहक होते हैं : शोभा रानी पड़वा़ अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मंगलवार को हिंडालको के कठौतिया माइंस के सीएसआर टीम ने युवाओं के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया. प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने पुरस्कार व आम का पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने कहा कि कंपनी माइंस के परिधि में आने वाले गांवों के सभी उम्र के लोगों को हर संभव लाभ पहुंचाने का काम करतीं हैं. युवा परिवर्तन के वाहक होते हैं. युवा जिस काम को करने का संकल्प ले लेते हैं, उसे पूरा करने के बाद ही आराम करते हैं. कहा कि किसी भी राष्ट्र की युवा पीढ़ी प्रगति की मिसाल थामने वाली वह शक्ति है, जिसकी उम्मीद की किरणें समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक रोशनी फैलाती है. श्रीमती मोहंती कहा कि इलाके के बच्चे जो पैसे के अभाव में ट्यूशन नहीं पढ़ पा रहे हैं, वैसे नवीं और दसवीं के बच्चों के लिए पाटन मोड़ एवं कठौतिया में निःशुल्क रिमेडियल कोचिंग सेंटर खोला गया है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न तरह के स्वरोजगार से जोड़ा गया है. मध्य विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग एवं सोलर लाइट दिया गया है. कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति पूरी तरह से सजग और संवेदनशील होकर काम कर रही है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मृत्युंजय प्रजापति, रविन्द्र मेहता,केतन साव, चंदन रजक, जयप्रकाश साव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel