19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को शिक्षा मिलना जरूरी

समग्र शिक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में मुखिया सम्मेलन हुआ

लीड..जिलास्तरीय सम्मेलन में डीसी ने सभी मुखिया को स्कूल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर दिया जोर, कहा फोटो:21डालपीएच 14 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर समग्र शिक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में मुखिया सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि डीसी शशिरंजन ने सम्मेलन का उदघाटन किया. एडीपीओ संजय कापरी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में मुखिया के कार्य व दायित्वों की जानकारी दी. डीसी शशिरंजन ने कार्यक्रम में शामिल मुखिया से सीधा संवाद किया. डीसी ने विद्यालय को सुदृढ़ करने में मुखिया के प्रयास व होने वाली कठिनाइयों के बारे में जानकारी हासिल की. उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में कुछ मुखिया के प्रयासों की सराहना की. अन्य सभी मुखिया को भी इस दिशा में बेहतर करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया अपने दायित्व को समझें और अपने क्षेत्र के विद्यालयों को सुदृढ़ करने की दिशा में सार्थक प्रयास करें. डीसी ने विद्यालय में बिजली, पानी सहित आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी बच्चा विद्यालय से बाहर व शिक्षा से वंचित न रहे. इसके लिए सभी पंचायतों के मुखिया अपने स्तर से लोगों को जागरूक करें. विद्यालय में बागवानी, किचेन गार्डन व अनुशासन हो ताकि शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण बना रहे. डीसी ने कहा कि जहां विद्यालय भवन की कमी है उसे दूर किया जायेगा. दूसरे सत्र में डीडीसी शब्बीर अहमद ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 63 मुखिया को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. उन्होंने पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए सभी मुखिया को दिलचस्पी लेकर काम करने एवं अभिलेखों का सही संधारण करने पर जोर दिया. डीएसइ संदीप कुमार ने लोक भागीदारी में मुखिया की भूमिका पर प्रकाश डाला. कहा कि जिस पंचायत के मुखिया सजग हैं वहां के विद्यालय का सही संचालन हो रहा है. डीपीआरओ डॉ असीम कुमार ने वर्तमान समय में शिक्षा में सूचना तकनीक के उपयोग को आवश्यक बताया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बाल विवाह रोकने सहित अन्य लाभकारी व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष प्रमिला देवी, उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव राजेंद्र पांडेय सहित कई पंचायतों के मुखिया शामिल थे. सम्मेलन को सफल बनाने में मनोज मिश्र, उज्ज्वल मिश्र, राजेश कुमार, क्रांति कुमार, राजीव चौबे, शादाब खान, विकास दूबे, आमोद कुमार, रामसरेख पांडेय व विजय शुक्ला सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel