मेदिनीनगर : चियांकी स्थित बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को हैलोवीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया. विद्यालय परिसर को बच्चों ने डरावनी व आकर्षक सजावट की थी. मौके पर विद्यालय की प्राचार्या रेबेका बर्मन ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा जो रचना बनायी गयी है, वह सृजनशीलता व आत्मविश्वास का प्रतीक है. कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर में उल्लास, रचनात्मकता बच्चों में सीखने की ललक देखी गयी. मौके पर विद्यालय की शिक्षिका पूजा मिश्रा, निकिता, सेजल, खुशबू, ज्योति भगत,शुभम पांडेय, कुंदन, उपप्राचार्य अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

