मेदिनीनगर. पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता छठ महापर्व में व्रतियों की सेवा के लिए दृढ संकल्पित होकर काम कर रहे हैं. पांकी विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण का कार्य विधायक की देखरेख में चल रहा है. 21 अक्टूबर से पूजन सामग्री वितरण का कार्य शुरू हुआ है. लेस्लीगंज स्थित मौर्या फार्म हाउस में पूजन सामग्री का स्टॉक रखा गया है. भाजपा कार्यकर्ता सभी तरह के पूजन सामग्री का पैकेट तैयार करने में जुटे है. शुक्रवार को विधायक डॉ मेहता ने पूजन सामग्री वितरण कार्य की समीक्षा किया. कार्यकर्ताओं के माध्यम से पांकी विस क्षेत्र के गांव कस्बे में भेजने का कार्य तेज करने का सुझाव दिया. विधायक डॉ मेहता ने कहा कि छठ महापर्व में व्रतियों की सेवा व सहयोग करना पुण्य का कार्य है. समर्पण भाव के साथ वह छठव्रतियों की सेवा में सक्रिय है. व्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाटों पर आवश्यक तैयारी करने का सुझाव कार्यकर्ताओं को दिया गया है. उनके प्रयास से पांकी विस क्षेत्र के सभी गांव, कस्बे में व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरण करायी जा रही है. कार्यकर्ताओं द्वारा व्रतियों के घर तक पूजन सामग्री का पैकेट पहुंचाया जा रहा है. विधायक डॉ मेहता ने कहा कि विस क्षेत्र के 32 हजार से अधिक छठव्रतियों के बीच इस वर्ष पूजन सामग्री वितरण करने का लक्ष्य है. इसे हासिल करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय होकर समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

