मेदिनीनगर. बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में विचार गोष्ठी हुआ. कांग्रेसियों ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि किया. विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विमला कुमारी ने की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को निडर,साहसी व महान देश भक्त बताया. उन्होंने कहा कि उनका जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पित रहा. अपने प्रधानमंत्रित्व काल में इंदिरा गांधी ने राष्ट्रहित में देश की बाहरी व आंतरिक मामलों में साहसिक व कठोर कदम उठाया. देश को एकता व अखंडता की रक्षा के लिए आतंकवाद को कुचल दिया. कठिन परिस्थितियों में भी अपने मजबूत इरादों व निर्णयों के साथ देश को आगे बढ़ाया. उनके अदम्य साहस, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता के संदेश को अपनाने की आवश्यकता है. कांग्रेसियों ने कहा कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने आधुनिक भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई. हरित क्रांति, बांग्लादेश मुक्ति संग्राम तथा भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत करने में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. वक्ताओं ने इंदिरा गांधी की नीतियों, दूरदर्शिता और सामाजिक प्रतिबद्धता पर विचार व्यक्त किया. गोष्ठी का संचालन राजेश चौरसिया ने किया.मौके पर दीनानाथ तिवारी,कामेश्वर तिवारी,विनोद तिवारी, सुधीर चंद्रवंशी,विजय चौबे,ईश्वरी सिंह,सत्येंद्र सिंह, गोपाल सिंह, मुकेश सिंह,जितेंद्र कमलापुरी,रामानंद पांडेय,नसीम खान, अनिल सिंह,मुन्ना खान,विद्या सिंह चेरो, सुनीता श्रीवास्तव,मनोरमा कश्यप, सुनीता देवी, सरिता देवी,मीना देवी,नंदकिशोर मिश्रा सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

