मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के परहिया टोला में बीएसएनल का टावर जलाने के मामले में विभाग के सहायक प्रबंधक भास्कर तिवारी ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में कहा है की एक साल पूर्व लगे टावर को चालू नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी थी. आशंका है कि इसी कारण से टॉवर को आग के हवाले किया गया होगा. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस छनबीन में जुटी है. टावर जलाने की घटना पिछले मंगलवार को हुई है. शुक्रवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

