मेदिनीनगर. माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण का शुभारंभ बुधवार को किया. समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम का पलामू डीसी समीरा एस, डीडीसी शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा, सिविल सर्जन डॉ अनिल, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जेसन होरो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आइइसी कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र दुबे ने पीपीटी के माध्यम से अभियान के उद्देश्य व रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डीसी ने समीरा एस ने कहा कि माहवारी बेहद महत्वपूर्ण विषय है, जिस पर सिर्फ बात नहीं कार्य की आवश्यकता है. इस अभियान का सकारात्मक परिणाम आये, यह सुनिश्चित होना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से अभियान चलायें. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किशोरियों और महिलाओं में माहवारी संबंधी जागरूकता और स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 11 जून तक प्रत्येक दिन गतिविधियों का संचालन किया जाना है. गांव से अनुमंडल स्तर तक आयोजित कार्यक्रम को सभी पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर महिलाओं व युवतियों के बीच हेल्थ और हाइजीन के प्रति जागरूक करने की बात कही. डीडीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी इस अभियान में योगदान देने की बात कही. मौके पर प्रखंड के कई बीडीओ, जेएसएलपीएस व पंचायती राज के डीपीएम, सहायक व कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है