20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन से गायब बच्चे का शव कुएं से बरामद

दो दिन से गायब बच्चे का शव कुएं से बरामद

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव में दो दिनों से गायब आठ वर्षीय विवेक कुमार का शव बुधवार कुएं से बरामद किया गया. विवेक कुमार सोमवार शाम तीन बजे घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने सोमवार को काफी खोजबीन की थी. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था. दो दिनों के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने सुबह सात बजे कुआं में शव देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देरी तक शव को नहीं उठने दिया. थाना प्रभारी के समझाने के बाद शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि कुआं में डूबने से विवेक कुमार की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है कि वह पतंग उड़ा रहा था. इसी क्रम में घटना घटी. वहां पर करीब आधा दर्जन कुआं बना हुआ है. जो की जमीन से काफी नीचे है. जिस कारण लोगों को पता नहीं चल पाता है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को जिन-जिन लोगों का कुआं बनाया है. उन्हें नोटिस दिया जायेगा उसे भर दें. या जमीन से उपर बना ले.उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में सभी कुआं में पानी भर जाता है. जिसके कारण कुआं लोगों को दिख भी नहीं पाता है. इसके पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटना घट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel