मेदिनीनगर. चैनपुर थाना क्षेत्र के बंदूआ पहाड़ी बाबा के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 23 वर्षीय तसलीम मियां की मौत हो गयी. घटना रविवार की रात्रि 8:35 बजे की है. मृतक बंदूआ गांव का रहनेवाला था. जानकारी के अनुसार तसलीम मियां बाइक से जा रहा था. रास्ते में पैदल जा रहे सोहन राम व रानी देवी को बाइक से जोरदार धक्का मार दिया. तस्लीम अनियंत्रित होकर बाइक के साथ गिर गया. गंभीर चोट लगने के कारण घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि बाइक के धक्के से सोहन राम और रानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तस्लीम मियां के परिजनों को सूचना दी एवं दोनों घायलों को मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद तसलीम के परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों ने बताया कि तसलीम छड़ दुकान में मजदूरी का काम करता था. घटना कैसे घटी जानकारी नहीं है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल में पहुंच कर मामले की जानकारी ली. दोनों घायलों का फर्द बयान लिया. देर रात घटना होने के कारण मृतक तसलीम का शव पोस्टमार्टम नहीं हो सका. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है