पांकी. थाना क्षेत्र के पांकी- मेदिनीनगर मुख्य पथ तेतराई बाजार स्थित हाइवा ने बाइक में धक्का मारा, जिससे बाइक सवार युवक की मौत है गयी. मृतक की पहचान ताल पिकेट के 22 वर्षीय संतोष शर्मा के रूप में हुई है. घटना शनिवार की रात्रि की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार संतोष बाइक से मेदनीनगर से घर पांकी जारहा था, तभी हाइवा ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी प्रखंड के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जिलाध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल मौके पर पहुंचे. उन्होंने मृतक परिवार से मुलाकात की और पांकी थाना प्रशासन से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली. थाना प्रभारी के निर्देश पर ताल पिकेट क्षेत्र में जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस हाइवा को जब्त कर ली है. चालक की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

