32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मेहनत से ही बेहतर परिणाम सामने आते हैं: थाना प्रभारी

चैनपुर स्थित रोटरी स्कूल के सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

रोटरी स्कूल चैनपुर में वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित

फोटो:21डालपीएच 16

प्रतिनिधि: मेदिनीनगर. चैनपुर स्थित रोटरी स्कूल के सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षाफल प्रकाशित किया गया. मुख्य अतिथि चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने कहा कि परीक्षाफल का दिन अत्यंत ही उत्साहवर्धक होता है, क्योंकि पूरे वर्ष की मेहनत का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फल मिलता है. उन्होंने कहा कि बच्चे किसी एक विषय पर फोकस न कर सभी विषयों पर फोकस करें, तभी समाज में जीवन यापन संबंधित सभी विचारों से अवगत हो पायेंगे. उन्होंने कहा कि रोटरी स्कूल प्रतिष्ठित विद्यालय है. गुणवतापूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय प्रबंधन का फोकस है. उन्होंने बच्चों की सफलता पर अभिभावक, विद्यार्थी एवं शिक्षक को शुभकामनाएं दी. विद्यालय के चेयरमैन रोटरीयन अनुग्रह नारायण शर्मा ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक आपस में समन्वय बनाकर कार्य करते हैं. जिसका परिणाम दिन-प्रतिदिन विद्यालय के विकास के रूप में देखने को मिल रहा है. विद्यालय के कार्यपालक निदेशक रोटरियन अवधेश कुमार तिवारी ने वार्षिक परीक्षाफल को जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक कड़ी बताया. कहा कि जिससे विद्यार्थी आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. प्राचार्य अश्लेष कुमार पांडेय ने कहा कि इस वर्ष का परीक्षाफल भी शत् प्रतिशत रहा. परीक्षाफल में लड़कों की तुलना में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. सभी वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने व शत् प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन समन्वयक स्मिता सिंह ने किया. मौके पर काउंसलर पूनम कुमारी, वरीय शिक्षक एसबीपी गुप्ता, नम्रता पांडेय, अरविंद पांडेय, मनोज यादव, केके मेहता, हर्षबाला, सुषमा कुमारी, ज्योति देवी, सुधा सिंह, प्रियांशु कश्यप, स्वाति दुबे, प्रतिमा कुमारी, खुशबू पांडेय, अपराजिता पांडेय, नेहा तिवारी, उमाकांत मिश्रा, नंदन तिवारी, राहुल भारद्वाज, रंजीत शर्मा, पवन सोनी, एसएन पांडेय आदि शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel