23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंकड़ों मेंं गड़बड़ी पाये जाने पर बीडीएम व बीपीएम को फटकार

पलामू डीसी ने पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण

पलामू डीसी ने पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण प्रतिनिधि, पलामू शनिवार को पलामू डीसी समीरा एस के नेतृत्व में विभिन्न पदाधिकारियों ने पाटन व पड़वा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. डीसी ने पाटन प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें स्वास्थ्य केंद्रों के निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी. डीसी स्वयं पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने सीएचसी में कार्यरत चिकित्सकों व कर्मियों का बायोमैट्रिक अटेंडेंस, प्रसव कक्ष, मदर केयर, कंगारू मदर केयर, जन्म-मृत्यु निबंधन, दंत विभाग, दवा भंडारण, एमटीसी, मरीजों के सहयोगियों के बैठने की व्यवस्था का निरीक्षण किया. इसके अलावा सीएचसी में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, कोल्ड चेन, प्रसव गृह की स्थिति, जन औषधि केंद्र, शौचालय की साफ सफाई व बिजली उपकरणों की स्थिति की जांच की. डीसी ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सफाई व्यवस्था,चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति व आपातकालीन सेवाओं की स्थिति को केंद्रित किया. डीसी ने सीएचसी में कार्यरत बीडीएम से गृह प्रसव व संस्थागत प्रसव के बारे में जानकारी ली. संधारित पंजी का गहन निरीक्षण किया. डीसी ने गृह प्रसव व संस्थागत प्रसव के आंकड़ों में विसंगति पाया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने सीएचसी के बीडीएम व बीपीएम को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कार्य प्रणाली में सुधार लाने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि काम में किसी तरह की लापरवाही या मनमानी नही चलेगी. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाये, अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य सुविधा सहज तरीके से आम जनों को उपलब्ध कराना ही प्रशासन की जिम्मेवारी है. स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित सेवाओं व स्वास्थ्य सुविधा आमजनों को सहज रूप में उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. इसके लिए यह आवश्यक है कि अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था सुदृढ़ रहे. इस कार्य में कोताही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. डीसी ने स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधा व स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीसी ने पाया कि सीएचसी के कई कमरों में विभिन्न तरह के मेडिकल उपकरण रखे गये हैं, जो उपयोग के लायक नही है. डीसी ने वैसे उपकरणों को स्क्रैप कमेटी की बैठक कर निष्पादित करने का निर्देश दिया.मलेरिया वार्ड के निरीक्षण के क्रम में मरीज़ों का फॉलोअप रखने पर बल दिया. डीसी ने राष्ट्रीय यक्षमा उन्मूलन कार्यक्रम की पंजी की जांच की. एमटीएस, एसटीएस, युवा मैत्री केंद्र, टीकाकरण केंद्र, मेडिसिन स्टोर का निरीक्षण करने के दौरान आवश्यक सुझाव दिया. डीसी ने मेडिसीन स्टोर प्रभारी को फटकार लगाते हुए प्रोटोकाल के अनुसार दवाओं का संधारण करने का सख्त निर्देश दिया. सीएचसी प्रभारी को स्वच्छता व केंद्र की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. विभिन्न अधिकारियों ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण डीसी के निर्देश पर जिले के विभिन्न पदाधिकारियों ने कई स्वास्थ्य केंद्रों व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां की व्यवस्था, स्वच्छता व अन्य आवश्यक बिंदुओं पर जांच की. डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने पड़वा प्रखंड के गडेरियाडीह व गाड़ीखास आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया. इधर अपर समाहर्ता कुंदन कुमार ने किशुनपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, छत्तरपुर एसडीओ ने नावाजयपुर पीएचसी व दीपौवा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किया.सहायक समाहर्ता ने पचकेडिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने शोले आयुष्मान आरोग्य मंदिर, हुसैनाबाद के कार्यपालक दंडाधिकारी ने नौडीहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर व बीडीओ ने पाल्हेकला आयुष्मान आरोग्य मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया.निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली.वही स्वास्थ्य विभाग के सेवाओं व आवश्यक दवाओं के बारे में भी जानकारी हासिल किया. निरीक्षण करने के बाद सभी पदाधिकारी वापस पाटन प्रखंड कार्यालय पहुंचे. डीसी ने निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel