13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बसना विद्यालय भवन फोरलेन निर्माण की जद में, बच्चों की सुरक्षा पर संकट

बसना विद्यालय भवन फोरलेन निर्माण की जद में, बच्चों की सुरक्षा पर संकट

नावाबाजार. प्रखंड के बसना गांव स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय का भवन राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के फोरलेन निर्माण की सीमा में आ गया है. एनएचएआइ द्वारा पलामू जिले में विगत कई वर्षों से फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जो अब अंतिम चरण में है. सर्वेक्षण के दौरान यह पाया गया कि विद्यालय भवन का आधा से अधिक हिस्सा सड़क की परिधि में आ गया है. इसके मद्देनज़र एनएचएआइ ने शिक्षा विभाग को भवन खाली करने का नोटिस भी दिया था. शिक्षा विभाग ने इस नोटिस के आधार पर कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को दूसरे भवन में स्थानांतरित कर दिया तथा सड़क से सटे आठ कमरों को खाली करा लिया गया, लेकिन कक्षा 1 से 8 तक के 287 विद्यार्थियों को उसी भवन में पढ़ाई के लिए छोड़ दिया गया. वर्तमान में विद्यालय के केवल तीन कमरों में पढ़ाई हो रही है, जबकि सड़क का स्तर विद्यालय की छत के बराबर हो चुका है. इस मार्ग पर भारी वाहनों का निरंतर परिचालन होता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि फोरलेन निर्माण के दौरान विद्यालय भवन के प्रभावित होने की जानकारी लिखित रूप में शिक्षा विभाग को दी गयी थी. उन्होंने बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए उन्हें दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. छोटे बच्चों को उसी भवन में पढ़ाई के लिए छोड़ दिया गया, जिससे उनकी जान जोखिम में पड़ गयी है.

शिक्षकों और विद्यार्थियों को जान हथेली पर रखकर पठन-पाठन करना पड़ रहा है. सड़क से गुजरते वाहनों के शोर और खतरे के कारण पढ़ाई बाधित हो रही है. इस स्थिति में बच्चों की मानसिक स्थिति और शैक्षणिक विकास पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.

जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि एनएचएआइ द्वारा विद्यालय भवन को खाली करने का नोटिस दिया गया है, लेकिन अभी तक भवन के मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि राशि प्राप्त होने के बाद नये भवन का निर्माण कराया जायेगा और तब बच्चों को वहां स्थानांतरित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel