10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आयुष को प्रथम पुरस्कार

सुप्रिया व अनीषा को मिला द्वितीय व तृतीय स्थान

सुप्रिया व अनीषा को मिला द्वितीय व तृतीय स्थान फोटो: 14 डालपीएच 19 हुसैनाबाद. युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा पलामू के तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर काजरात नावाडीह राहुल साइंस अकेडमी के परिसर में हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा समन्वयक सतीश शर्मा ने किया. कार्यक्रम में प्रिया कुमारी, संगीता कुमारी, सत्य कुमारी, कीर्ति कुमारी, अर्चना कुमारी, रागिनी कुमारी, संध्या कुमारी, सुमन कुमारी, विशाल कुमार यादव, विकास पाठक, सागर कुमार, नीरज कुमार, ज्योति कुमारी, आयुष कुमार, आर्यन कुमार, अनुज कुमार, सौरव कुमार आदि ने भाग लिया. जिसमें आयूष, सुप्रिया व अमीषा कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे. विजेता प्रतिभागियों को युवा कवि विनोद सागर द्वारा रचित लघुकथा संग्रह संभावना अभी जीवित है की प्रति देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सतीश शर्मा ने कहा कि हिंदी भारत की सबसे अधिक बोली जानेवाली भाषा है. यह भाषा भारत की आत्मा, संस्कृति व पहचान की अभिव्यक्ति है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी में हिंदी के प्रति उत्कंठा जागृत करना है. कार्यक्रम के अंत में सभी ने हिंदी को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने व समाज को जागरूक करने के लिए साहित्य की शक्ति का उपयोग करने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel