मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर शहर में फिर से सिने प्रेमियों को लिए बड़े स्क्रीन के मूवी देखने को मिलेगा. शहर के निजी बस स्टैंड स्थित मोहन सिनेमा हॉल की जगह बने हेरिटेज स्क्वायर मॉल में नवनिर्मित दो बड़े थियेटर का उदघाटन मंगलवार 15 अप्रैल 5.30 बजे राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर व पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम करेंगे. प्रोपराइटर ज्ञान शंकर ने बताया कि मोहन सिनेमा हॉल की नींव 1940 में रखी गयी थीं, लेकिन कोरोना काल के बाद से यह सिनेमा हॉल बंद हो गया था. इसी जगह पर मोहन सिनेमा हॉल को नये रूप में हेरिटेज मॉल में निर्माण कराया गया है. दो थिएटर बनाये गये हैं. ओडी वन में कुल सीट 255 जबकि ओडी टू में 175 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. थियेटर में सिल्वर स्क्रीन व डोल्वी साउंड सिस्टम लगा है. थियेटर में थ्री डी मूवीज की भी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि उदघाटन के बाद मोहन सिनेमा हॉल की जगह अब सिने प्रेमी लग्जरियस मोहन मल्टीप्लेक्स में नये-नये सिनेमा का आनंद उठा सकेंगे. सिनेमा हॉल में छावा, जाट व केशरी टू मूवीज से शो की शुरुआत होगी. बुक माई ऐप व पेटीएम से भी टिकट बुक करने की सुविधा है. उन्होंने बताया कि दोनों थियेटर में कुल 10 शो प्रतिदिन चलायी जायेगी. उन्होंने बताया कि शहरवासियों के लिए फैमिली पैकेज की भी व्यवस्था है, जिसका टिकट 2500 रखा गया है. बड़े शहरों के तर्ज पर आधुनिक मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल बनाया गया है. श्री शंकर ने बताया कि जनता के डिमांड पर फिर से एक बार सिनेमा हॉल की शुरुआत की गयी है. सुविधा के साथ सुरक्षा भी मुहैया करायी गयी है. सिनेमा हाल के प्रबंधक राहुल गुप्ता, जेनरल मैनेजर अमित कुमार संचालन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है