29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन जमीन दे, एसोसिएशन बनवायेगा स्टेडियम : जेएससीए

शहर के पलामू क्लब के प्रशाल में पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला सचिव सुधीर सिंह ने की.

मेदिनीनगर. शहर के पलामू क्लब के प्रशाल में पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला सचिव सुधीर सिंह ने की. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने भाग लिया. जिला एसोसिएशन के सदस्यों ने उन्हें माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. बैठक में पलामू जिले में क्रिकेट खेल की विकास के लिए स्टेडियम की जरूरत बतायी गयी. जिला सचिव श्री सिंह ने कहा कि पलामू में क्रिकेट खेल के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है. संसाधन के अभाव में भी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवा क्रिकेट खेलते हैं. खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल मैदान या स्टेडियम का होना आवश्यक है. यदि खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए स्टेडियम व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाये, तो पलामू से कई बेहतर खिलाड़ी निकलेंगे, जो राज्य व देश स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. राज्य सचिव श्री चक्रवर्ती ने एसोसिएशन के सदस्यों को सुझाव दिया कि स्टेडियम निर्माण के लिए जगह की तलाश करें. प्रशासन से भी इस मामले में पहल करने का आग्रह किया गया. एसोसिएशन के लोगों ने निगम के नगर आयुक्त मोहम्मद जावेद हुसैन से मुलाकात की और शहर के आसपास सरकारी भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया. राज्य सचिव ने कहा कि प्रशासन जमीन उपलब्ध कराये एसोसिएशन अपने खर्च से स्टेडियम का निर्माण करायेगा. मौके पर एसोसिएशन के अवनीश पाठक, राजेश्वर सिंह, नवनीत कुमार सुंदरम, सुखदेव पांडेय, आलोक वर्मा, सुधीर अग्रवाल, नवनीत त्रिपाठी, विजय राठौर, जितेंद्र सिंह, शशांक राज, प्रसेनजीत दास गुप्ता, बबलू सिंह, पूर्व पार्षद जीतेंद्र सिंह, प्रदीप अकेला, बबलू पांडेय, हिमांशु तिवारी सहित कई सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें