23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अटलजी के विचारों को अपनाने की जरूरत : अमित

अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन

अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन पाटन. प्रखंड के कुड़वा मोड़ स्थित आरपीएम मैरेज हॉल में भाजपा का विधानसभा स्तरीय अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने की. संचालन पाटन मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने किया. मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि अटल बिहारी भाजपाई एक विचार थे. व्यक्तित्व के धनी थे. उनके अंदर देश व पार्टी के प्रति समर्पण की भावना थी. उन्होंने कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर देश को प्रगति के पथ पर ले जाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगामी 2047 तक विकसित भारत का सपना देखा है. इसी मिशन के साथ कार्य किया जा रहा है. पूर्व विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि झारखंड में लूट मचा हुआ है. झारखंड सरकार सभी मोर्चों पर विफल है. मौके पर भाजपा नेता मनोज कुमार, धीरेंद्र नारायण उपाध्याय, अरुण दुबे, संतोष पांडेय, अशोक तिवारी, श्रीकांत तिवारी, जितेंद्र सोनी, बशिष्ठ मेहता, अभिषेक सिंह, नॉलेज सिंह, प्रमोद सिंह, ओमप्रकाश पांडेय, संतोष गुप्ता, जैनेंद्र यादव समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel