विश्रामपुर. छठ महापर्व को लेकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 32 घाटों पर व्यवस्था की जा रही है. छठ पूजा समितियों द्वारा व्रतधारियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. घाटों के सजाने का काम अंतिम चरण में है. लगभग सभी छठ घाटों पर गंगा आरती होगी. रेहला कोयल नदी व विश्रामपुर शिव घाट पर छठ पूजा समिति ने भक्ति जागरण का भी आयोजन किया है. विश्रामपुर छठ पूजा महासमिति के अध्यक्ष गोपाल सोनी ने कहा कि इस बार नगर परिषद द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिला है. जिस कारण पूजा समितियों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा है. छठ महापर्व को लेकर राज घाट पर चल रही तैयारी पूरी हो चुकी है. विश्रामपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश दुबे सुरक्षा के दृष्टिकोण से शनिवार को क्षेत्र के सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

